पटना में बीए के छात्र ने पंखे से लटक किया आत्म/हत्या घर में मचा चीखपुकार

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना में बीए का छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद घर मे चीखपुकार मच गया।घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर का बताया जा रहा है। जहाँ 21 वर्षीय छात्र अमन कुमार ने खुदकुशी कर ली है. उसने रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गया.

मृतक युवक ने अपने बहनोई के घर में घटना को अंजाम दिया है. अमन मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और इसके पिता का नाम रामानंद तिवारी है. यह बीए का छात्र था. अमन परीक्षा देने के लिए जक्कनपुर के पुरंदरपुर चौराहा में रहने वाले सुशांत कुमार के घर में किरायेदार अपने बहनोई विजय पांडेय के फ्लैट पर आया हुआ था.

विजय पांडेय एक फाइनांस कंपनी में काम करते हैं. मंगलवार को उसके बहनोई और बहन अपने-अपने काम से घर से बाहर निकले हुए थे. घर में केवल उनका चार साल का बेटा था. इस दौरान ही अमन ने देर रात को खुदकुशी कर ली. उसकी बहन जब काम से वापस लौटी तो घटना के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद बहन के द्वारा जक्कनपुर थाने पुलिस को सूचना दी गयी.

पुलिस मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंची और पंखे से लटके शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके के पर पहुचे जक्कनपुर थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. हालांकि हर बिंदू पर जांच की जा रही है. सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Share This Article