NEWSPR डेस्क। मंगलवार को पना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की 119 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग के कमांड सेंटर और जमुई में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया।
बता दें कि जमुई में 498 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण किया जाएगा। सीएम ने फोन पर चिकित्सकीय परामर्श सुविधा का भी शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरीय स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
वहीं मुजफ्फरपुर ‘अंखफोड़वा कांड’ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब सब इंतजाम सरकारी अस्पतालों में हैं, तो प्राइवेट हॉस्पिटल में लोग क्यों जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई भी हो रही है। इस मामले में जिनकी भी लापरवाही होगी उन्हें हम छोड़ने वाले नहीं है। हम चाहेंगे की प्राइवेट हॉस्पिटल चलाने वाले भी इन बातों पर जरूर ध्यान दें।