पटना में 25 से 28 तक 10 केंद्रों पर होगी BPSC की परीक्षा, ये परीक्षा के लिए दिए गए दिशा निर्देश…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – बिहार लोक सेवा आयोग पटना की 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25, 26 एवं 28 नवंबर को पटना के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे सुबह से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी।

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए डीएम कुमार रवि एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग हिंदी भवन सभागार में की गई तथा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को ससमय ड्यूटी पर हाजिर होने तथा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि सामग्री तथा व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है एवं आयोग की इस परीक्षा एवं आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है। साथ ही किसी वीक्षक के पास मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। संबंधित केंद्र के संपूर्ण परिसर में सिर्फ केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारी के पास ही उनका मोबाइल रहेगा। परीक्षा के दिन परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केंद्र के परिसर एवं बाहर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना को किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए सुयोग्य चिकित्सक दल तथा सभी जीवन रक्षक दवाओं सहित पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त पटना नगर निगम को परीक्षा केंद्र व आसपास सफाई रखने के लिए कहा गया है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
’ सचिव- 0612-2215187
’ संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक- 0612-2215368
’ उपसचिव –9973394711
’ पूछताछ शाखा- 8986422296

पटना से राजन की रिपोर्ट

Share This Article