पटना मे अखिल भारतीय असैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों को मिलेगी ये सुविधा।

Patna Desk

केंद्रीय सिविल सेवा स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में बिहार सचिवालय भारत फाऊंडेशन पटना द्वारा 10 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक अखिल भारतीय सैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिषद कंकड़बाग पटना में किया गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के लिए आयोजन समिति द्वारा आवास, यातायात हेतु वाहन एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गई है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को राज्य की पुरातन धरोहर से भिज्ञ होने के लिए उन्हें पटना एवं नालंदा का परिभ्रमण भी कराया जाएगा।

बता दे प्रतिभागियों को वेलकम किट दिया जाएगा जिसमें मोमेंटो, मधुबनी पेंटिंग, ट्रैकसूट एवं राज्य की सांस्कृतिक सरोकार से संबंधित सूचना का ब्राउज़र दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है।

Share This Article