News PR डेस्क: पटना में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बैंक लूट के एक आरोपी को उसकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई। गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमन शुक्ला के रूप में हुई है, जो पूर्व में बैंक लूट के एक मामले में आरोपी रह चुका था। वह मई महीने में ही जेल से बाहर आया था।
जानकारी के मुताबिक, अमन शुक्ला अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के पास जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में अमन को दो गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार सहित पत्रकार नगर थाना और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी पूर्वी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमन शुक्ला अनीसाबाद में हुई एक बैंक लूट की घटना का कथित किंगपिन था। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश या गैंगवार हो सकता है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।