परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी से गेस पेपर हटाने को कहा तो महिला परीक्षार्थी ने कपड़ा फाड़ी, और गार्ड को जड़ा थप्पड़, Video Viral

Patna Desk

NEWSPR DESK- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रसाल में लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा में महिल भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रसार में 3 वर्षीय लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा की पहली पाली में महिला परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने गैस पेपर रखने से मना करने पर न केवल हंगामा किया।

 

बल्कि विक्षक का कॉलर पकड़ लिया उनकी सर्ट तक फाड़ डाली बीच बचाव करने आए गार्ड को भी महिला परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने थप्पड़ जड़ दिया इतना ही नहीं वह महिला परीक्षार्थी पूरे तेवर में आकर पुलिसकर्मियों से भी उलझ गई और महिला सिपाही के डंडे भी छीन लिए। हालांकि उस महिला परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

लॉ के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रीति कुमारी परीक्षा से तकरीबन एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में आकर बैठ गई थी विक्षक के बाहर जाने के बावजूद वह नहीं हटी और अपने परीक्षा कक्ष में बैठी रही जब परीक्षा प्रारंभ हुआ ।

 

तो वह गेस पेपर निकाला और धड़ल्ले से सबके सामने वह अपने उत्तर पुस्तिका में गेस पेपर को देखकर लिखने लगी तभी विक्षक ने उसे रोका और वह महिला काफी तेवर में परीक्षा कक्ष में ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया ,पहले वीक्षक को धक्का मुक्ति किया फिर गार्ड से हाथापाई की और अंत में पुलिसकर्मी से भी उलझ पड़ी।

 

इस पूरी घटना के बाद केंद्रअधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया और इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी, यह परीक्षा गुरुवार को टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रसाल में अंतिम परीक्षा थी।

Share This Article