पशुपतिनाथ मंदिर का स्वरूप कावड़ ले कर कावड़िया हुए देवघर रवाना

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर के कच्ची कांवरिया पथ पर नेपाल का प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के स्वरूप वाला कांवर बना आकर्षण का केंद्र। 10 फीट ऊंची और 200 किलो के कांवर को 15 कांवरिया का जत्था लेकर देवघर हुए रवाना। जगह जगह सेल्फी लेने को लेकर लोगों की उमड़ रही है भीड़।

 

 

सावन माह में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भगवान शिव के भक्तों कि भक्ति का नजारा देखने को मिलता है, भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कोइ काफी कष्ट सह कर दंडवत करते हुए बाबा कि नगरी पहुंचता है तो कोइ सुन्दर सुन्दर कांवर लेकर बाबा के दरबार पहुंचता है ।

 

 

इसी कड़ी में कच्ची कांवरिया पथ पर तारापुर के हरपुर के पास एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां झारखंड के चाईबासा के नीलकंठ समिति द्वारा 10 फीट ऊंचा नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर का बना भव्य कांवर मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना रहा। समिति के अध्यक्ष अमन साव बताते हैं कि पांच वर्षों से हमलोग लगातार अलग-अलग प्रतिमा का कांवर बनाकर बाबा को जल अर्पित करते है।

 

 

पिछले वर्ष रामेश्वरम मंदिर का प्रतिमा बनाकर देवघर गए थे इस बार नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की आकृति का कांवर बनाकर जा रहे हैं इस को बनाने में एक महीने का समय लगा है और इस को एंगल, रोला, बांस की चटाई, थर्माकोल आदि से बनाया गया है।

 

 

वही उन्होंने बताया कि कच्ची कांवरिया पथ में वृक्ष होने की वजह से उस ओर से कांवर नहीं ले जा सके इसको चार कांवरिया खिंच के जा रहे हैं हमलोगों का 15 कांवरियों का जत्था है इस कांवर की ऊंचाई 10 फीट और इसका वजन 200 किलो है इसको बनाने में लगभग एक महीना का समय लगा है जिसके बाद हम लोगों ने सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने बाबा धाम जा रहे हैं।

Share This Article