पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन भाजपा कांग्रेस सहित आठ प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटवाया

Patna Desk

 

कैमूर:  सासाराम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है।पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नमांकन नहीं किया।भाजपा कांग्रेस सहित 8 प्रत्याशियों ने नजीर रसीद कटवाया है।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन के लिए नामांकन कोषांग का गठन किया गया है।इस बारे में निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने आदेश जारी किए हैं।सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाहरणालय कैमूर स्थित डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से लेकर प्रतीक चिन्ह आवंटन करने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक नामांकन कोषांग का गठन किया गया है।इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सहयोग के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिसमें अपर समाहर्ता सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कैमूर ओमप्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर पवन कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी विकास कुमार के अलावा लिपिक और कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि कैमूर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही है।

Share This Article