NEWSPR DESK- कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए जिसके बाद भारत में सियासी पारा चढ़ता गया।
अब इस बयान के बाद पीएम मोदी ने निशाने पर लेटे हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने ही देश के लोगों को डराने की कोशिश करते हैं वह कहते हैं कि संभल कर चलो पाकिस्तान के पास आइटम बम है लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि उसे बम बेचने की नौबत आ गई है खाने पर चिंता हो रही है।
खबर के अनुसार आपको बता दे कि कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था और कहा था पाकिस्तान के पास परमाणु बम है हमारे पास भी परमाणु बम है लेकिन कोई अगर लाहौर पर बम गिरता है तो उसका रेडिएशन 8 सेकंड में अमृतसर पहुंच जाएगा।
इसके बाद से ही पीएम मोदी ने निशाने पर लिया और जमकर कांग्रेस नेता को सुनाया उन्होंने साफ तौर से कह दिया भारत भी तैयार है।