NEWSPR DESK -जहानाबाद पानी नहीं मिलने के कारण रविवार को काको बाजार के लोगो का गुस्सा फूट गया जहां लोगो ने आगजनी कर एनएच 110 को जाम कर जमकर विरोध जताया दरअसल काको नगर पंचायत के कई वार्ड में पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है ,जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,बताया जाता है कि पानी टंकी का मोटर खराब होने के कारण 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है जिसकी शिकायत लोगों द्वारा पीएचडी विभाग को किया था लेकिन पीएचडी विभाग के पदाधिकारी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण रविवार को सुबह बाजार वासियों ने एनएच 110 जाम कर पानी सप्लाई करने की मांग करने लगे सड़क जाम की सूचना काको थाने के पुलिस को लगी जिसके बाद मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम को हटाया, इस दौरान करीब आधे घंटे तक एनएच पर यातायात बाधित रहा, लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी में पानी सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है जिसके कारण हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले वासियों का कहना है कि मोटर खराब होने की सूचना विभाग को दिया गया लेकिन विभाग द्वारा तत्परता से कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा है। जिले का तापमान लगातार 44 डिग्री रहने और गर्मी के कारण पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण चापाकल भी पानी देना बंद कर दिया है एक दो चापाकल पानी दे रहा है इस पर सुबह से ही लोगों का भीड़ लगा रहता है महिलाओं का कहना है कि कई दिनों से पानी नहीं रहने के कारण हम लोग स्नान भी नहीं कर रहे हैं लोगों का कहना है कि 12 बजे तक पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया गया है इसके बाद हम लोगों ने सड़क जाम हटा लिया है ।