NEWSPR DESK- एनडीए की नई सरकार में पीएम मोदी ने मंगलवार को जिले के लगभग आठ लाख किसानों को सम्मान निधि का तोहफा दिया। अधिकतर किसानों के खाते में सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) की छह हजार रुपये आने का मैसेज आते ही जिले के किसान गदगद हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 वीं किश्त की राशि जारी की।
लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने पर किसान सम्मान निधि योजना पर रोक लग गई थी। चुनाव के दौरान पीएम मोदी किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने दो-दो हजार रुपये देने की गारंटी को दोहराते रहे। एनडीए की सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के दिन ही पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना पर हस्ताक्षकर संदेश दे दिया कि किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी।