पीरपैंती प्रखंड के मानिकपुर और सिमनपुर से जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आगाज।

Patna Desk

 

भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसका उद्देश्य आम आदमी से संवाद कर उनकी समस्याओं का निदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बच सके, जिले में इसकी शुरुआत पीरपैंती प्रखंड से की गई, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार डीडीसी अनुराग कुमार सहित जिले के आला अफसर मलिकपुर उच्च विद्यालय और सिमनपुर विद्यालय में पहुंचे तो ग्रामीणों के चेहरे पर एक सुकून दिखाई दिया उन्हें अपनी समस्याओं के निदान की उम्मीद दिखाई दी,कार्यक्रम का संचालन मलिकपुर उच्च विद्यालय में वीडियो चंदन कुमार चक्रवर्ती ने किया ,कार्यक्रम से पूर्व थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद गार्ड ऑफ ऑनर दिए वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि लोगों से संवाद कर समस्याओं का समाधान करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है और बेहतर समाज बनाने के लिए जन संवाद बहुत जरूरी है यह लगातार होते रहेगा जब तक लोगों की समस्या खत्म नहीं हो जाती।

Share This Article