पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर लोहिया, पद चिन्हों पर चलने का युवा राजद ने लिया संकल्प।

Patna Desk

 

समाजवादी नेता सह चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल की रोहतास जिला इकाई ने पूरे देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग सहित कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शिवन्त कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रधान महासचिव अश्वनी कुमार यादव ने किया। सर्वप्रथम महान समाजवादी नेता, दार्शनिक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवन्त कुशवाहा ने कहा कि देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि से लेकर 26 नवंबर 2023 संविधान दिवस तक प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर आंदोलन को मजबूत और धारदार बनाया जाएगा। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, प्रधान महासचिव राजीव रंजन उर्फ राजू यादव, राजकिशोर, जयप्रकाश पाल, प्रदेश सचिव अरविंद यादव, जितेंद्र नटराज, विमल सिंह, विकास यादव, पप्पू पठान, अनिल कुमार सिंह, बिक्की सिंह, संदीप यादव, विनय यादव, अनीश यादव, रविकांत यादव, चांद अशरफ, सोनू यादव, प्रकाश कुमार, अमरेन्द्र, दिलीप सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Share This Article