NEWSPR डेस्क। पुर्वी चम्पारण में ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ, मुजफ्फरपुर, बिहार के द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोतिहारी परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी कपिल अशोक की शामिल हुए।
भारत सरकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के स्वतंत्रता से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल के रूप में चुना गया है। अमृत महोत्सव में सीआरपीएफ का ब्रास बैंड, मोहम्मद यूनुस एवं पाइप बैंड परमहंस के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। सीआरपीएफ के ब्रास बैंड एवं पाइप बैंड के सदस्यों द्वारा देश भक्ति गीतों को बजा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही देश भक्ति तथा राष्ट्र प्रेम का संदेश भी दिए।
इस अवसर पर माननीय नगर निगम महापौर, मोतिहारी के अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सीआरपीएफ कमांडेंट, एएसपी अभियान के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।