पुलिस ने शराब खरीद बिक्री के मामले में युवक को किया गिरफ्तार, परिवार वाले बोले- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खलीफाबाग से गुरुवार को शराब की खरीदी बिक्री मामले में पुलीस ने एक यूवक को गिरफ्तार किया है। शेखावत लेन में पुलीस ने स्थानीय निवासी केशव कुमार सिंह को शराब की खरीद बिक्री करने के जुर्म में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के परिजनों ने कहा कि केशव को एक साजिश के तहत फसाया जा रहा है, साथ ही उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

परिजनों ने कहा की शराब की बोतल किसी और के घर से पुलीस ने बरदमगी की है, और उसका आरोप केशव के उपर लगाया जा रहा है।परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन बिना किसी साक्ष के उनके घर के भीतर घुसी और बिना महिला कॉन्स्टेबल के ही घर की औरतों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पूछताछ किया। वहीं कोतवाली पुलिस के मुताबिक सारी शराब की बोतलें केशव कुमार सिंह किसी बताई जा रही है,जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है, पुलिस का यह भी कहना है कि केशव शराब की होम डिलीवरी करता था जिसको लेकर वह दो बार जेल भी जा चुका है।

वहीं परिजनों का यह भी कहना है की, कोतवाली पुलीस द्वारा मामले कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिसको लेकर वे सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के पास पहुंचे जहां सिटी एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुऐ मामले की जांच का निर्देश डीएसपी प्रकाश कुमार दिया, वही पुलिस आगे की कार्यवाही करने में लगी है।

रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article