NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के नीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 कब्रिस्तान के बगल में अचानक आग लग गई। जिसमें पास के कई घरों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने घर के मालिक जुबेर आलम को फोन पर सूचना दी। जब तक मोहम्मद जुबेर आलम कुछ समझ पाते तब तक आग ने दस वर्षीय जहाना खातून समेत कुल 5 घर को अपने चपेट में ले लिया था।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग धमदाहा को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग धमदाहा की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे। दमकल की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं जुबेर आलम ने बताया कि मेरी बेटी घर में सोई हुई थी जो जलकर पूरी तरह से राख हो गई है।
अग्निपीड़ित परिजनों ने धमदाहा थाना अध्यक्ष को सूचना दी। धमदाहा थाना अध्यक्ष रंजन सिंह को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपने सदलबल के साथ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजने की तैयारी में जुट गई है।
इस मौके पर धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा, धमदाहा अंचलाधिकारी रवि प्रसाद धमदाहा थाना अध्यक्ष रंजन सिंह,अनिल सिंह सूरज कुमार एवं अग्नि शमन विभाग की टीम सक्रिय रूप से घटना स्थल पर डटे हुए हैं।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट