NEWSPR DESK- पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड में आज अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और हमला किया गया।
खास बात यह है कि मजिस्ट्रेट को मीडिया से बात करने के दौरान ऑन कैमरा हमला कर दिया गया। घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान के पास हाउसिंग कॉलोनी की है। इस दौरान मजिस्ट्रेट समेत कई महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इसके बाद वे लोग वहां से भाग खड़े हुए।
इस मौके पर मजिस्टेट ने कहा कि यह जमीन 12 साल पहले ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा दूसरे के नाम से आवंटित हुआ था लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर इस जमीन पर घर और चाय की दुकान बना ली थी, जिसको खाली करने के लिए हाउसिंग बोर्ड के मजिस्ट्रेट और पुलिस बल पहुंचे थे।