NEWSPR DESK भागलपुर पूर्वी बिहार के लोगों का वर्षो का इंतजार खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार भागलपुरवासियों बड़ी सौगात देने जा रही है. दरअसल भागलपुर के बरारी में 2 सौ करोड़ की लागत से बने सात मंजिला सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की तारीख तय हो गयी है. जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. बता दें की 2 सौ करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में 200 बेड है जिसमें सात विभाग न्यूरो सर्जरी,कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी के साथ प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी लोगों को मिलेगी. इस अस्पताल के शुरू हो जाने से भागलपुर ही नहीं बल्कि झारखंड और बंगाल से इलाज करने के लिए भागलपुर आने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तो वहीं पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में मरीजों का दबाव भी काम होगा.