NEWSPR DESK पटना: पूर्व सांसद लवली आनन्द सोमवार की शाम जनतादल यूनाइटेड में शामिल हो गई है।जनतादल यूनाइटेड के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह ने बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी,मंत्री अशोक चौधरी,मंत्री विजेंद्र यादव,मंत्री लेसी सिंह की उपस्थिति में लवली आनन्द को जदयू की सदस्यता दिलवाई और उनका पार्टी में स्वागत किया।
अल्प समय की सूचना के बावजूद इस दौरान पूर्व सांसद आनन्द मोहन के हजारों समर्थक जदयू कार्यालय पहुंच गए थे।सोमवार की दोपहर तक श्रीमती लवली आनन्द के जदयू में शमील होने की सूचना समर्थकों एवं कार्यकर्ताओ को नही थी लेकिन दोपहर बाद जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली की पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द आज ही शाम में जदयू कार्यालय में पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तब जो जहाँ था वही से पटना के लिए कूच कर गया।देखते ही देखते जदयू कार्यालय आनन्द मोहन एवं लवली आनन्द के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से खचाखच भर गया। रोहतास,कैमूर,बक्सर, भोजपुर,आरा,अरवल,जहानाबाद,औरंगाबाद छपरा,गोपालगंज,वैशाली,नालन्दा सहित राजधानी पटना के आसपास के कई जिलों से समर्थक एवं कार्यकर्ता पटना पहुंच गए। जदयू के कार्यालय में अरवल के मुखिया दिनेश सिंह,औरंगाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज पासवान,औरंगाबाद के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार शालिग्राम सिंह उर्फ शालिक सिंह,बक्सर से सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एके सिंह,भोजपुर से अशोक सिंह,सुरेन्द्र,संजीव सिंह,रोहतास से ओम प्रकाश शर्मा समेत हजारों समर्थक एवं कार्यकर्ता पूर्व सांसद लवली आनन्द की जदयू में शामिल होने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने।
शिवहर से होंगी एनडीए की उम्मीदवार- जदयू में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद लवली आनन्द शिवहर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।बतौर एनडीए उम्मीदवार लवली आनन्द शिवहर संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय उम्मीदवार होंगी।शिवहर संसदीय क्षेत्र से ही पूर्व सांसद आनन्द मोहन दो दो बार सांसद रहे हैं और यहां उनकी लोकप्रियता के कारण गांव गांव और घर घर तक के लोग उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।