News PR Live
आवाज जनता की

पेटीएम बेचने जा रहा ये सर्विस, कर रहा मूवी और टिकटिंग बिजनेस बेचने की तैयारी…

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- जोमैटो (Zomato) जल्द ही पेटीएम (Paytm) का मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस खरीद सकती है. जोमैटो ने कल यानी 16 जून को ही देर रात शेयर बाजार को यह जानकारी दी. जौमेटो का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे को लोकर चर्चा चल रही है. पेटीएम अपने नॉन-कोर एसेट्स को बेचने की रणनीति पर काम कर रही है. मूवी और टिकटिंग बिजनस को बेचना भी उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है. जानकारों का कहना है कि पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनस की वैल्यू करीब 2,000 करोड़ रुपये है.

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं जोमैटो का कहना है कि वह अपने बिजनेस को और मजबूत करना चाहती है और पेटीएम के साथ इस चर्चा का लक्ष्य भी यही है. मौजूदा समय में कंपनी के पास कुल 4 सेगमेंट में बिजनेस हैं और यह बातचीत भी उन्हीं बिजनेस सेगमेंट पर फोकस करने के उद्देश्य से की जा रही है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.