NEWSPR DESK- श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठान को लेकर मुंगेर में रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम । विधि व्यवस्था को लेकर मुंगेर जिला और पुलिस प्रशासन ठोस रणनीतिक के तहत दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है ।
तो वहीं प्रेस रिलीज जारी कर एसपी ने लोगों से अपील श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समारोह आपसी भाईचारे के साथ मनायें एवं सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखें।
अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुंगेर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया. विधि व्यवस्था को लेकर मुंगेर जिला और पुलिस प्रशासन ठोस रणनीतिक के तहत दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला स्तर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया गया है.।
एक ओर जहां 6 वरीय दंडाधिकारी, 11 पुलिस पदाधिकारी, 13 पुलिस निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं 57 संवेदनशील स्थानों पर 57 दंडाधिकारी, 54 पुलिस पदाधिकारी, 426 पुलिस बल एवं 4 क्यूआरटी को तैनात किया गया. जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगी. यातायात प्रबंधन को लेकर 5 पुलिस पदाधिकारी व 85 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी. एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रमें विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है।
सभी एसडीओ वरीय प्रभार में रहेंगे. बिहार सैन्य विशेष पुलिस बल क्षेत्रीय रिजर्व की एक कंपनी भी विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त किये गये है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया. जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए थानाध्यक्ष पर दो-दो वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही मुंगेर जिलावासियों से अपील है कि श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समारोह आपसी भाईचारे के साथ मनायें एवं सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखें।
बाइट – राजेश कुमार एसडीपीओ सदर