प्रथम लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस अलर्ट कई जगह छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- 28 मुंगेर लोक सभा चुनाव के लिय आज से अधिसूचना जारी। 13 मई को चौथे फेज में होना है चुनाव । आज 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन तिथि तो नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है । जिला प्रशासन ने चुनाव को ले किया कई कोषांगो का गठन। डीएम कार्यालय को बनाया गया नामांकन केंद्र । सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम ।

 

चौथे फेज में 28 मुंगेर लोक सभा का चुनाव 13 मई को होना है । जिसकी अधिसूचना आज गुरुवार 18 अप्रैल जारी कर दिया गया। आज से लेकर 25 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन करवा सकेंगे। इस बार मुंगेर लोक सभा चुनाव के अंतर्गत आने वाले छः विधान सभा में कुल 2029 मतदान केंद्र बनाए गए है ।

 

जहां छः विधान सभा के 2041142 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें । जिसमे 52 थर्ड जेंडर भी शामिल है ।साथ ही प्रत्याशियों के लिय एकल खिड़की का भी प्रबंध किया गया है। मुंगेर लोक सभा चुनाव के में मतदान सूर्यगढ़ा विधान सभा को छोड़ अन्य पांच विधान सभा क्रमशः मुंगेर ,जमालपुर,लखीसराय ,मोकामा और बाढ़ में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तो वहीं सूर्यगढा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा ।

 

इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया की चुनाव को ले सारी व्यवस्था की तैयारी चल रही है। जिसकी जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी ।

Share This Article