प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कोचिंग संस्थान के खिलाफ फरमान वापस लो अन्यथा होगा आक्रोश प्रदर्शन।

Patna Desk

 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग हर दिन नए-नए फरमान जारी करते हैं खासकर जब से के के पाठक शिक्षा विभाग में आए हैं तब से शिक्षकों के अंदर एक भय का माहौल बन गया है अभी तक तो सरकारी शिक्षक परेशान थे अब प्राइवेट शिक्षक भी उनके आदेश से काफी नाखुश दिख रहे हैं कुछ दिन पहले के के पाठक ने एक फरमान जारी किया कि कोई भी निजी शैक्षणिक संस्थान 9:00 बजे सुबह से 4:00 बजे शाम तक कोचिंग में बच्चों को पढ़ाई नहीं करा सकते हैं इससे पूरे निजी कोचिंग संस्थान के संचालकों में अफरा तफरी का माहौल हो गया है उसको लेकर आज भागलपुर में पीटीए यानी प्राइवेट टीचर एसोसिएशन द्वारा एक आक्रोश मार्च निकाला गया। प्राइवेट शिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से जुलूस निकालकर मनाली चौंक तक मौन जुलूस यात्रा निकाला । पिछले दिनों एक्शन में आए शिक्षा विभाग के अधिकारी के के पाठक के फरमान के बाद भागलपुर डीएम ने कोचिंग संचालक को चेताया था कि आपलोग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिंग क्लास बंद रखेंगे। उसके विरोध में यह शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च कर आदेश का विरोध जताया जा रहा है। शिक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया शिक्षकों का कहना है स्वरोजगार हमारा अधिकार है इसे कोई नहीं छीन सकता वहीं उन लोगों का कहना हुआ की शिक्षा विभाग के अधिकारी के के पाठक जल्द कोचिंग संस्थान के खिलाफ दिए गए फरमान को वापस ले अन्यथा आक्रोश मार्च भी निकलेगा।

Share This Article