राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित प्रसिद्ध लेखक फणीश्वर नाथ रेणू के घर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि चोरो ने कई महत्वपूर्ण कृति की ओरिजनल कॉपी को उड़ा डाला है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें की लेखक फणीश्वर नाथ रेणू के बेटे पदम पराग रेणू के राजेन्द्र नगर स्थित दिनकर गोलम्बर के पास आवास पर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उनका घर बंद था। चोरो ने घर का दरवाजा तोड़कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरो ने घर से रेणू की कई कृतियों की ओरिजनल कॉपी के साथ-साथ लाखों रुपये की संपत्ति अपने साथ लेकर गये है।
परिजनों का कहना है कि घर के सामान की चोरी जाने का उन्हे उतना अफसोस नहीं है, लेकिन रेणू की कृति की मूल प्रति उनके लिए धरोहर थी जिसे चोर अपने साथ ले गये है। परिजनों के अनुसार रेणू की महान कृति मैला आंचल, परती परिकथा और कागज के नाव की मूल प्रति चोरी चली गई है।
इधर इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अगल बगल लगे सीसीटीवी भी देख रही है.
पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट…