फर्जी तरीके से बहाल हुए लैब टेक्नीशियन पर स्वास्थ विभाग की बड़ी करवाई

Patna Desk

मुंगेर में स्वास्थ विभाग में फर्जी तरीके से बहाल हुए लैब टेक्नीशियन पर स्वास्थ विभाग की बड़ी करवाई.सभी का सर्विस किया गया खत्म सभी पे थाना में मामला दर्ज ।

जानकारी के मुताबिक इन सब लैब टेक्नीशियन की बहाली फर्जी लेटर निकालकर साल 2022 में ही की गई थी। तब से यह सभी अपना काम कर रहे थे और वेतन उठा रहे थे। पर जब वेतन की प्रक्रिया को पारदर्शी करते हुए सभी को ऑनलाइन कर दिया गया तो उसके बाद सारा मामला का खुलासा हुआ । इसके बाद विभाग के द्वारा सभी पे कार्रवाई करते हुए सेवा को समाप्त कर दिया गया । वहीं मुंगेर में भी सिविल सर्जन के द्वारा लेटर जारी करते हुए सभी फर्जी कर्मियों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। साथ ही सीएस के निर्देश पर पीएचसी अधिकारी ने अपने थाना क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन फर्जी आदेश पत्र में तारापुर अनुमंडल में 3, हवेली खड़गपुर में 3 और संग्रामपुर में 2 की नियुक्त की गई। ये सभी फर्जी कर्मी अप्रैल 2022 में अपने कार्यस्थल पर योगदान कर चुके थे, लेकिन जब विभाग को इनकी फर्जी नियुक्ति कि भनक लगी तो ये सभी मार्च-अप्रैल 2024 से फरार हो गये। सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा ने बताया की 8 फर्जी प्रयोगशाला प्रावैधिक की सेवा समाप्त करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।

Share This Article