फूलों की बारिश के साथ हुआ ललन सिंह का स्वागत,कहा -विकास की लंबी लकीर खींच दी है

Patna Desk

मुंगेर- एनडीए प्रत्याशी सह मुंगेर लोकसभा सांसद ललन सिंह का फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया।कहां मुंगेर में विकास की लंबी लकीर खींच दी गई है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एससी नीतीश कुमार मिल के बिहार के विकास में लगे है।

अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान आज एनडीए उम्मीदवार और वर्तमान में जदयू से मुंगेर सांसद ललन सिंह धरहरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जा मतदाताओं से मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चलाने में जुटे है । उसी क्रम में जब ललन सिंह मुंगेर के जमालपुर पहुंचे तो वहां जुलीवेल चौक पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत। किया । और भारी जन समूह ने फूल माला पहना स्वागत किया । वहीं धरहरा प्रखंड पहुंचे जन सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने मतदाताओं को बताया की मुंगेर में क्या क्या विकास हुआ है । देश का दूसरा वानिकी कॉलेज के साथ साथ , इंजीनियरिंग कॉलेज , मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सहित कई अन्य विकास के कार्य कार्य हुई है। साथ ही बताया की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरका अपनी समन्वय से बिहार के विकास में लगे हुए है।

Share This Article