भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव में गुरुवार की देर रात बकाये पैसे के विवाद को लेकर एक बावर्ची पर गर्म डालना फेंक दिया गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थिति सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार झुलसा बावर्ची बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी खटाई राय का 40 वर्षीय पुत्र बबन राय है। वह पेशे से बावर्ची है एवं शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है। इधर झुलसे बावर्ची की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि वह गांव के ही हरे राम हलवाई के साथ शादी विवाह एवं अन्य पार्टियों में खाना बनाने का काम करते थे। उनका खाना बनाने का 30 हजार रुपया एक वर्षों से हरेराम हलवाई के पास बकाया है। गुरुवार को हरे राम हलवाई के पोते का जन्मदिन था। जिसको लेकर उसने उन्हें अपने घर पर खाना बनाने के लिए बुलाया था पर वह नहीं गए।
जिसके बाद वह घर पर आया और उन्हें जबरन उठाकर ले गया। गुरुवार की देर रात जब उन्होंने कहा कि मेरा 30 हजार रुपया जो बकाया है वह दे दो। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद हरेराम हलवाई ने पहले उन्हें गर्म छोटे से मारा। इसके बाद गर्म डालडा उनके शरीर पर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित सीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर झुलसे बावर्ची की पत्नी सोनी देवी ने गांव के ही हरेराम हलवाई पर पैसा मांगने पर अपने पति पर गर्म डालडा फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।