बक्सर मे भीषण गर्मी और लू से जन जीवन हुआ अस्त-वयस्त, अस्पतालो मे बढ़ी मरीजो की संख्या

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -बक्सर मे भीषण गर्मी और लू से जन जीवन हुआ अस्त-वयस्त श्मशान घाट पर लाशो कि लग गई भीड़,बताते चले कि बक्सर मे आगामी एक तारीख को लोकसभा का मतदान है लेकिन सियासी पारा से ज्यादा कुदरत के कहर का पारा ज्यादा चढ़ा हुआ है जिसके चलते लू व गर्मी के चपेट में आये हुये व्यक्तियो का हास्पीटलो में तांता लगा हुआ है तो दुसरी तरफ श्मशानो पर शवो का आने का चार गुना वृद्धि हुई है.

बिहार और झारखंड समेत देश के अलग-अलग राज्यों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार में तो गर्मी ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बिहार के औरंगाबाद में सर्वाधिक 48.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गया में भी अब तक का सभी रिकॉर्ड टूट गया है. गया में 47.4 डिग्री व बक्सर में 46.0 तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं झारखंड में लू और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.

 

Share This Article