बड़ा घोटाला: लिपिका ने अपनी ही जाति के सौ लोगों को बनवा दिया एएनम, WHATSAAP पर आवेदन मांगकर बांटी नौकरी

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- डीडीसी की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य विभाग में संविदाकर्मियों की बहाली में काफी धांधली हुई है रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी मनोज कुमार ने बड़ा खुलासा किया साथ सदर अस्पताल के एक लिपिक ने पैसे लेकर अपने ही जाति के 100 से अधिक एएनएम की बहाली कराई.

डीएम के आदेश पर गठित चार अधिकारियों की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में हैरान कर देने वाली खुलासा किया है जिस लिपिक पर पैसे लेकर अपने ही जाति के 100 से अधिक लोगों की बहाली का आरोप लगा है वह एंटीजन कीट आपूर्ति घोटाले का भी एक किरदार बताया जाता है बहाली की जांच के लिए गठित टीम ने एंटीजन कीट घोटाले की जांच नहीं की है.

रिपोर्ट मे यह भी खुलासा हुआ है कि जो सुनकर आप हैरान हो जाएगा जो आवेदन देने या स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित तक नहीं हुए हैं उनके केवल व्हाट्सएप से अपने सर्टिफिकेट की कॉपी भेज दी और उनकी बहाली आराम से हो गई जांच टीम ने कई ऐसे अभ्यर्थियों की बहाली भी पकड़ी है जिन्होंने कभी आवेदन किया ही नहीं है सिविल सर्जन कार्यालय से सीधे उनको नियुक्ति पत्र ही जारी कर दिया गया था.

Share This Article