NEWSPR DESK-गया, बीते बुधवार को जिले के शेरघाटी कोर्ट में बंदी के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से दो को पकड़ने वाले 5 बहादुर पुलिस जवानों को एसएसपी आशीष भारती ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरी बहादुरी के साथ अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए अपने कर्तव्य को निभाया है। उनकी बहादुरी और कर्तव्य परायणता की वजह से न केवल बंदी की जान बच गई बल्कि मौके पर वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी भी पकड़े गए।एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस के छह जवानों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी जवानों अपने बल बुद्धि का सामंजस्य बिठाते हुए अदम्य साहस का उदाहरण पेश करते हुए अपराधियों को पकड़ा है। अपराधियों का पीछा कर रहे जवानों को मालूम था कि उनके पास हथियार है। वे पुलिस से बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। बावजूद इसके सभी जवानों ने खदेड़ कर हथियार सहित दो अपराधियों को पकड़ लिया।
इन पुलिस के जवानों के हौसले को देख अपराधी सहम गए और वे पकड़े गए। इन 6 जवानों ने गया जिला पुलिस का मान बढ़ाया है। जिला पुलिस को ऐसे जवानों पर गर्व है। वही. बहादुरी के लिए सम्मानित किए गए पुलिस के जवानों से दैनिक भास्कर ने जब यह पूछा कि सम्मान पत्र को आप लोग कैसे रखेंगे। इस सवाल के जवाब में एक जवान ने कहा कि यह समान पत्र हम छाती से लगा कर रखेंगे। यह सम्मान पत्र हमें अपने कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक रखेगा। साथ ही समाज के प्रति हर पल हमारे कर्तव्य को याद दिलाता रहेगा।