बांस कारोबारी युवक की गला दबा कर हत्या, जमीन विवाद को बताया जा रहा कारण

Sanjeev Shrivastava

रंजन कुमार (सासाराम)

सासारामः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह के पास से एक  24 वर्षीय  युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान रवि गुप्ता पिता अशोक गुप्ता के रुप में की गई है। परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। जिसमें 4 कट्ठा जमीन के लिए चाचा पर ही हत्या का आरोप लगाया गया है।

बताया जाता है कि करगहर निवासी अशोक गुप्ता के छोटे पुत्र पवन उर्फ रवि गुप्ता अपने बांस के कारोबार के सिलसिले में औरंगाबाद जिला के बारुण गया था वह बार उनसे बांस लोड कर अपने छोटे भाई को फोन से सूचना दे दी तथा बाइक से लौट रहा था। इसी बीच रात के 10:00 बजे किसी ने रवि कहीं मोबाइल से फोन कर बताया कि एक युवक बाराडीह के पास बेसुध पड़ा है तथा पास में ही उसकी बाइक खड़ी है परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा आनन-फानन में सभी लोग मुफस्सिल थाना के बाराडीह पहुंचे वहां रवि का शव पड़ा हुआ था।

चाचा के साथ चल रहा था विवाद

परिजन बताते हैं कि गला दबाने के निशान हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल चली आई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रवि गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता का अपने बड़े भाई से 4 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पहले से केस मुकदमा भी चल रही है। संभवत इसी विवाद में रवि की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।

Share This Article