मुंगेर में अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना मामा भांजा चढ़ा तारापुर पुलिस के हत्थे । दोनो के पास से चोरी की दो बाइक को भी पुलिस ने किया बरामद । दोनो बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र का रहने वाला । डीएसपी तारापुर ने का खुलासा एक जिले से बाइक चोरी कर दूसरे जिले में खपाने का करता था काम । दोनो के बताए बयान में अन्य बाइक चोरी कि घटना का भी हो सकता है उद्भेदन, गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी दोनों ने पुलिस को बताए ।
पूरा प्रकरण इस प्रकार है चार मार्च को तारापुर पुलिस के द्वारा शाहिद चौक पे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट के वाहन को पुलिस ने रोका पर पुलिस को देखते ही वह भागने लगा जिसे खदेड़ का जब पुलिस ने पकड़ा और उसके वाहन के।कागजातों की जांच की तो वह बाइक चोरी की निकली । जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की उसका नाम सूरज कुमार है और वह बांका जिला के बेलहर का रहने वाला है जो चोरी की बाइक है उसे उसने वहीं से चुराया था। पता करने पर इस मामले में एक केस भी बेलहर थाना में दर्ज करवाया गया । जिसके बाद उसे पकड़ पुलिस जांच करने लगी । पर इस मामला में उस समय नया मोड़ आया जब गिरफ्तार सूरज को छुड़वाने कि पैरवी करने बांका निवासी उसका मामा ललन यादव जब अपने बिना नंबर प्लेट के हीरो गैलेमर बाइक से थाना पहुंचा और किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता होने का धौंस दिखाने लगा इस पर जब पुलिस को उसके बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर नजर पड़ी तो तो पुलिस ने उसके चेसिस नंबर से पता किया तो वही किया और का निकला ।
इस पर पुलिस ने जब मामा ललन यादव से पूछ ताछ की तो उसके यह स्वीकार किया जो बाइक उसके पास है वह चोरी कि है । जिसे कोरोना कला में भागलपुर से चुराया था । जिसके बाद पुलिस के द्वारा पैरवीकार मामा को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया । तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि दोनो मामा भांजा अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना है । और इसके गिरोह का मुख्य काम एक जिला से बाइक चोरी कर दूसरे जिला में बेचना था । साथ ही बताया की इसके गिरोह के सदस्यों का नाम पुलिस के पास आ गया जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । साथ ही बताया की इन दोनो की गिरफ्तारी से कई बाइक चोरी के मामले का भी खुलासा हो सकता है।