बाढ़ः अनुमंडल क्षेत्र के पंडारक प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरनेवालों की पहचान बिहारी बिगहा गांव निवासी धर्मवीर कुमार और गोपकिता गांव का अंकित कुमार के रूप में की गई है। इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पंडारक पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन तफ्तीश शुरु कर दी है।
घर के बाहर बैठा था अंकित
गोपकिता के पंचायत सचिव ने बताया कि अंकित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
छत पर सोया था धर्मवीर
वहीं, बिहारी बिगहा गांव निवासी धर्मवीर कुमार की भी ठनका गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि वह अपने घर की छत पर सोया हुआ था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई
प्रशासन की तरफ से दोनों मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से सहायता राशि देने की बात कही गई है।