बालिका विद्यालय की कई छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी की स्थिति सामान्य

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- रोहतास शहर के चौखंडी स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय से बुधवार को बड़ा हीं अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दअरसल विद्यालय में एक महिला शिक्षक के डिप्टेशन टूट जाने से स्कूल की कई छात्राएं सदमे में आ गई और रोते-रोते कई छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ गई।

 

जिन्हें आनन फ़ानन विधालय की शिक्षिका द्वारा सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की 6 से अधिक छात्राओं की तबियत बिगड़ी है तथा फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है। बता दें कि शिक्षिका नूरी सबा विद्यालय में डिप्टेसन पर प्रतिस्थापित थी।

 

शिक्षिका का जब डिप्टीसन टूटा तो शिक्षिका अपने मूल विद्यालय में जाने के लिए निकलने लगी। इसी दौरान शिक्षिका को विदा करते हुए छात्राएं रोने लगी। जिससे कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें छात्रा आराध्या, अलका कुमारी, रितु कुमारी, रोजी, प्रतिमा कुमारी, रिया आदि शामिल है।

 

वहीं घटना को लेकर शिक्षिका का कहना है कि उनका डिप्टेशन विद्यालय से टूट गया है। जिससे छात्राएं काफी मायूस हो गई। जबकि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं की तबीयत में सुधार होने पर छात्राओं ने बताया कि नूरी मैडम का इस विद्यालय से तबादला हो रहा था जो हम लोग सहन नहीं कर सके।

 

इधर छात्राओं ने विद्यालय के रागिनी मैडम पर भी आरोप लगाते हुए बताया की रागनी मैडम झाड़ू तथा आईडी कार्ड के लिए पैसा मांगती हैं और उनका व्यवहार भी छात्राओं के साथ अच्छा नहीं रहता।

 

हालांकि घटना की जानकारी मिलते हीं शिक्षा विभाग की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने छात्राओं से मिलकर बात की है तथा कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article