आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव बाजार स्थित मेडिकल पर सोमवार की देर शाम कुछ दिन पूर्व बालू घाट पर हुए विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उक्त हथियारबंद बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान एक गोली एक युवक के पीठ को छूते हुए निकल गई। सरेशाम इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।इस मारपीट एवं फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि दो हथियारबंद बदमाश मेडिकल स्टोर पर आते हैं और जख्मी युवक के साथ पहले मारपीट करते है। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते है जिससे लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है और लोग इधर-उधर भागने लगते है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी किशुन देव सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार सिंह है। वही मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि संदेश थाना अंतर्गत अखगांव में बालूघाट के पास पुलिस को सूचना देने के आरोप में गुड्डू नामक युवक पर वही के रहने वाले राजेश गुप्ता के दोनों बेटे पहले झगड़ा किया और उसके बाद एक लड़का के ऊपर दो राउंड फायरिंग किया। लेकिन पीड़ित को गोली नहीं लगी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंच गई थी और वादी के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इधर गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि वह गांव के ही इशु और आकाश नामक दोस्त के साथ बालू का कारोबार करता है। उसी को लेकर कुछ दिन पूर्व बालू घाट पर उनके बीच विवाद हुआ था। उस समय उन लोगों द्वारा उसे मारने-पीटने की धमकी भी दी गई थी। सोमवार की शाम उसका बेटा प्रियांशु कुमार की तबीयत खराब हो गई थी।
जिसको लेकर सोमवार की देर शाम बाइक से वह अपनी मां रूबी देवी के साथ अपने बेटे का दवा लेने के लिए अखगांव बाजार स्थित मेडिकल स्टोर पर आया था। तभी आकाश एवं इशु दोनों वहां आ गए। इसके बाद उसे मेडिकल स्टोर से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद इशु वहां से चला गया और कुछ देर बाद हथियार लेकर आया इसके बाद दोनों के द्वारा उस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान भगाने के क्रम में एक गोली उसके पीठ को छूते हुए निकल गई। जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी गुड्डू कुमार सिंह ने अपने उक्त दोस्त आकाश और इशु पर बालू घाट पर कुछ दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर उसके मारपीट एवं फायरिंग करने व फायरिंग करने व खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।