NEWSPR डेस्क। कैमूर में चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बिजली की चोरी कर रहे उपभोक्ता को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान रंगेहाथ पकड़ लिया गया। बिजली चोरी कर रहा उपभोक्ता भगवानपुर गांव के स्वर्गीय चिरकुट राम का बेटा ननकू राम है।
ननकू राम के खिलाफ बिजली विभाग के कनीय अभियंता शंभु कुमार के द्वारा चार हजार 62 रुपये का जुर्माने लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बता दें कि कनीय अभियंता को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर गांव में उक्त व्यक्ति अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा है। जिसके बाद कनीय अभियंता ने टीम गठित करते हुए भगवानपुर गांव में छापेमारी की गई।
जहां टीम ने पाया कि भगवानपुर का ननकू राम विद्युत कनेक्शन तो लिया है। लेकिन मीटर से बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहा है। जिसके बाद टीम ने इस बिजली चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग चार हजार 62 रुपये का क्षति बताते हुए चैनपुर थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की संशोधित धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी। इधर पुलिस उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की कर रही है।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट