बिना टेंडर के मोटी राशि कि निकाशी मामले मे मुंगेर-जमुई को-ऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के एम0डी0 और अध्यक्षा मिन्टू देवी को किया गया जवाव तलब

Patna Desk

NEWSPR DESK -मुंगेर-जमुई को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय के रेनोवेशन का कार्य करवाये जाने का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है, वित्तिय वर्ष 2021,22,23 में मुंगेर-जमुई को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय कि अध्यक्षा मिन्टू देवी और एम0डी0 धर्मेन्द्र कुमार कि मिली भगत से एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के माध्यम से मोटी राशि कि निकाशी करवाकर बिना टेंडर के और बिना प्रशाशनिक करवाए ही प्रधान कार्यालय में रेनोवेशन का कार्य करवाया गया था जिसको लेकर लखीसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सिंह के द्वारा बिभाग के वरीय अधिकारी पटना को लिखित रूप में एक शिकायत पत्र भेजा था जिसपर बिभाग के वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मामले का जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश संतोष कुमार झा संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां भागलपुर प्रमंडल भागलपुर को दिया जिसके बाद संयुक्त निबंधक मामले कि जांच करने के लिए मुंगेर पहुंचे जांच के क्रम में उन्होंने सारे आरोपों को सत्य पाया,प्रधान कार्यालय में तकनीकि शाखा नहीं है और एक बावजूद भी बिना टेंडर किए ही प्रधान कार्यालय में रेनोवेशन का कार्य करवाया जाना अपने आप मे ही एक सवाल खड़ा करता है।

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर सिंह की माने तो प्रधान कार्यालय कि अध्यक्षा मिन्टू देवी और एम0डी0 धर्मेन्द्र कुमार कि मिली भगत से एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के माध्यम से मोटी राशि कि निकाशी करवाकर गवन किया गया, जिसके लिए जांच अधिकारी द्वारा इन दोनों आरोपियों को 15 दिन का समय दिया गया है और 15 दिनों में इन दोनों का संतोष प्रद जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी।

Share This Article