NEWSPR DESK -केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ललन सिंह पटना पहुँचे जहाँ उन्होने पटना एयरपोर्ट बड़ा बयान दिया ललन सिंह ने कहा कि जो पदभार और काम मुझे मिला है उसे निष्ठापूर्वक हम करेंगे और उम्मीद बिहार के लोगों कोभी है। ललन सिंह के स्वागत करने कोई जदयू के नेता नहीं पहुंचने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई मंत्री बनता है स्वागत और गुलदस्ता के लिए नहीं काम करने के लिए हम काम करेंगे।
तेजस्वी यादव का बयान की बिहार को मंत्रिमंडल में कुछ नहीं मिला झुनझुना पकड़ाया गया है।
इस पर ललन सिंह ने कहा हम लोग पूरी तरह मंत्रिमंडल से संतुष्ट है। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा की बिलाई के भाग्य से सिक्का नहीं टूटता है। ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सिक्कहर टूटने के इंतजार में बैठे रहे लेकिन बिलाई के भाग्य से सिक्कहर नहीं टूटता है।
तेजस्वी यादव द्वारा कहा गया कि बिहार में लगातार अपराधी घटनाएं घट रही है और जाति विशेष पर टारगेट किया जा रहा है वही इस पर ललन सिंह ने कहा कि जो अपराध करेगा वह भीतर जाएगा अपराधी को जात से देखा नही जाता है।