भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जले पेशेंट अचानक पहुंच गए देखते ही देखते पूरे मायागंज अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया चीख-पुकार से पूरा मायागंज गूंजने लगा ।
बांका के रजौन थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर लोरिया के गुरु गोरखनाथ आश्रम में बिसुआ की पूजा के दौरान धूमना से पूजा करने के दौरान आग लग गई, आग से अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि गोपालपुर के लोढ़ीया गोरखनाथ मंदिर में बिसुआ पर्व को लेकर भरथरी पूजा की जा रही थी इसी दौरान मिट्टी के खप्पर में धूमना जलाया जा रहा था, जिसमें एक साथ तकरीबन 100 लोग धूम ना देकर पूजा कर रहे थे उसी दरमियान तेज हवा के झोंके ने धूमना में आग की चिंगारी को फैला दिया। वहां पूजा कर रही कई महिलाओं में से एक महिला की साड़ी में उस चिंगारी से आग लग गई आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की जिस दौरान आग सभी के कपड़ों में लगती चली गई सभी अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया
गोरखनाथ मंदिर में हो रही पूजा में मौजूद लोगों ने घटना के बाद सभी झुलसे लोगों को तुरंत रजौन के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में कई महिलाएं और पुरुष समेत एक बच्ची भी जख्मी हुई है। वही एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वही प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि पूजा कर रही महिलाओं की भीड़ थी और सभी एक बड़े कढ़ाई में घूमना डाले चले जा रहे थे उसी दौरान अचानक आग भभक पड़ी और एक महिला की साड़ी में आग लगी उसे छुड़ाने के क्रम में कई महिलाओं के कपड़े जले और कई लोग घायल हो गए हम लोग अभी मायागंज अस्पताल इलाज के लिए आए हुए हैं घायलों में तकरीबन 35 से 40 लोगों की संख्या है।