बिहार: ईद को लेकर निकाला गया पैदल मार्च, शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों में मार्च से दिया गया संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में कोरोना महामारी के चलते 2 साल से ईद का त्यौहार फीका हो गया था। इस बार ईद का पर्व काफी खुशियों के साथ मनाएंगे। मस्जिदों में एक साथ नवाज भी अदा कर पाएंगे। ईद को लेकर सदर अंचल, पुलिस अंचल, निरीक्षक सौम्य प्रियदर्शी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिसमें बाईपास टीओपी थाना के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जगदीशपुर थाना और लोदीपुर थाना के पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। इस दौरान कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस हर समय चौकस है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article