बिहार की इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के बाद भी लगभग आधा सीट रिक्त है। इस सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह का बड़ा बयान सामने आया मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि अभी ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम हुई है सिर्फ उसका रिजल्ट आया है अभी बिहार एंट्रेंस का रिजल्ट नही आया है। बिहार एंट्रेंस के एग्जाम पूरा समाप्त होने के बाद सारी सीटें भर जाएंगे। अभी जो न्यूज दिखाई जा रहा है वह आधा अधूरा न्यूज़ है। पिछले 2 साला से हमारी लगभग सीटें भर जा रही है।
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जो खबरें आ रही है उसमें अफवाह है। हमारा जो बिहार स्टेट इंजीनियरिंग का एग्जाम होता है , पॉलिटेक्निक का एग्जाम होता है , डिप्लोमा का एग्जाम होता है। हमारी सीटें जब से नीतीश कुमार जी ने पूरे राज्य के सभी जिलों में बनाया है तब से 99 प्रतिशत सीटें भर दी जाती है।
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुकी इसमें रिजर्वेशन का भी प्रावधान है महिलाओं के लिए है , अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए भी है तो उनमें कुछ कुछ सीटें खाली रह जाती है जिनको बैकलॉग देकर फिर से भरा जाता है।
बिहार में लंबे समय के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई हर एक जिलों में शुरू हो गई है यह नीतीश कुमार का ही देन है। हर कैबिनेट में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग कुछ ना कुछ बहालियां कर रही है। जिसके कारण हमारा इंजीनियरिंग कॉलेज बढ़ता जा रहा है।हमारी 99 परसेंट सीटें भरी रहती है।