बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन शुरू, जानिए कितने रैंक पर मिला पीएमसीएच

Patna Desk

बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है.बता दे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है.

आपको बताते हैं कि आखिर कितने रैंक पर पीएमसीएच में दाखिला और कितने रैंक पर आईजीआईएमएस में दाखिला मिलेगा.बता दे इस बार नीट यूजी में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल करने वाले आयुष को पीएमसीएच मिला है. वही आयुष का स्टेट रैंक में पहला स्थान है. हालांकि उन्हें एम्स दिल्ली मिल गया है.वही ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी रैंक 20 से लेकर 4610 रैंक,स्टेट रैंक 1 से 90 तक के स्टूडेंट्स को पीएमसीएच पटना मिला है.वही ऑल इंडिया 3883 से 6619 रैंक हासिल करने वालों को आईजीआईएमएस मिला है.जिसमें दाखिला दो सितंबर तक लिया जा सकता है।

 

Share This Article