NEWSPR DESK – बिहार में लगातार विकास कार्य जारी है.इसी कड़ी मे बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में 1670 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 12 नई इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी गई है। जिसमे बिहार के गया जिले के डोभी में 1670 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने की स्वीकृति भी मिली हैं। बता दें की इस औद्योगिक पार्क में 100 से अधिक मैन्यूफैक्चरिंग इकाईयां स्थापित की जाएगी। इससे बिहार मे लोगों को बड़ी स्तर पर यहां रोजगार मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक यहां 9 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।