बिहार के सभी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां की होगी गणना

Patna Desk

साक्षमता परीक्षा मे उत्तरीण नियोजित शिक्षकों को नए स्कूलों में प्रतिस्थापित करने को लेकर नई सिरे से जिलों में रिक्तियों की गणना शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि स्कूलो मे रिक्त पदों की गणना करके साक्षमता परीक्षा पास किए शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा।ताकि यह भी जानकारी मिले कि जिले के हर स्कूल में कितने शिक्षकों को नई जगह पर पदस्थापित करना है।

इसे लेकर के शिक्षा विभाग में जिलों को दिशा निर्देश दिया है।बता दे इस दौरान जिलों ने विभाग को बताया कि साक्षरता परीक्षा में किन स्कूलों के कितने शिक्षक पास किए हैं,इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। नए स्कूल में प्रतिस्थापन के बाद उनके वर्तमान का पद रिक्त हो जाएगा इसके साक्षमता परीक्षा उतरन शिक्षकों के पदों का भी गणना आवश्यक है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रतिस्थापित करने को लेकर के सभी जिलों की में विषय वार रिक्तियां जानकारी मांगी थी तब यह जानकारी प्राप्त हुई है।

Share This Article