NEWSPR डेस्क। बिहार के स्टेट हेल्थ सोसाइटी में जॉब के लिए वैकेंसी निकली है। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये सुनेहरा मौका है। अगर आपने एक खास विषय में पढ़ाई की है तो आप बिहार स्वास्थ्य विभाग के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पद पर योग्य उम्मीवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। साक्षात्कार आज 02 मई को आयोजित होगा। इसे लेकर नोटिस में साफ कहा गया है कि बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इन 13 जिलों के लिए किया जाएगा। हर जिले में एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की नियुक्ति होगी।
जिसमें भोजपुर, बक्सर, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, सहरसा, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण और नवादा शामिल है। बता दें कि एमडी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री लेने वाले लोग इन पदों पर अप्लाई कर सकते।
माइक्रोबायोलॉजी के साथ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लैब में छह महीने काम किया हो ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और 11 महीने के लिए हैं। कैंडिडेट की भर्ती मई 2022 से मार्च 2023 तक के लिए होगी। इनके लिए साक्षात्कार संबंधित जिलों की जिला स्वास्थ्य समिति में होगा। बता दें कि सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को महीने के 41 हजार रुपए सैलरी मिलेंगे।