NEWSPR डेस्क। शेरघाटी अनुमंडल के डोभी थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिस दौरान डीसीएम ट्रक को शक के आधार पर जांच करने पर पूरी ट्रक में बाहर से बिस्किट लोड किया हुआ था। वहीं बिस्किट हटाने के बाद पूरी ट्रक में 500 कार्टन ब्लू वर्ल्ड और ब्लैक वर्ड नामक अंग्रेजी शराब लोड थी। जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया।
ट्रक चालक हरियाणा राज्य के हिसार जिला थाना बरुआरा निवासी सतीश कुमार पिता दासाराम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि हमें बोकारो में ट्रक दिया गया था और उसे बिहार के हाजीपुर वैशाली पहुंचाना था लेकिन हमें नही पता था कि इसमें शराब लोड है। बता दें की समेकित जांच चौकी पर उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चलता है। यहां 3 उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक हैं, एक अवर निरीक्षक और 10 उत्पाद सिपाही हैं। इसके साथ ही 35 होमगार्ड और 6 सैप के जवान 24 घंटे शिफ्ट टू शिफ्ट अपनी ड्यूटी देते रहते हैं।
शेरघाटी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट