बिहार में अग्निपथ बवाल के बाद BJP के 10 नेताओं को मिली Y सिक्योरिटी, दोनों डिप्टी सीएम सहित MLA-MP और अन्य शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में भाजपा के नेताओं को Y सिक्योरिटी दी गई है। बता दें कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, MLC अशोक अग्रवाल, MLC दिलीप जायसवाल और MP गोपाल जी ठाकुर, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी और दीघा से विधायक संजीव चौरसिया को ये सुरक्षा मिली है।

बता दें कि बिहार में अग्निपथ बवाल के बाद भाजपा नेताओं के घरों पर अटैक किया गया था। जिसके बाद उनको सुरक्षा दी गई है। बिहार में ‘अग्निपथ’ को लेकर पिछले चार दिनों से उपद्रव जारी है। बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर हमला और आगजनी की गई है। वहीं विनय बिहारी के कार पर भी हमला हुआ था। इसके सात ही रेणु देवी के आवास पर भी हमला किया गया था। जिससे भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार की प्रशासन को लेकर असहजता जताई है। जिसके बाद 10 नेताओं को  Y सिक्योरिटी दी गई है।

Share This Article