बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू, कोरोना गाइडलाइंस के साथ छात्र एग्जाम देने बैठे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में आज से आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है। बता दें कि यह परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे। दो पाली में परीक्षा को आयोजित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से शुरू होकर 12:45 में खत्म होगी दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से शुरू होकर 4.45 में खत्म होगी।

छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने ओएमआर शीट भरने और सभी चीजों को समझने के लिए दिया जाएगा। कुरौना गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जा रहा है गेट पर छात्रों को इंट्री के बाद हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है और जो छात्र मास्क भूल गए हैं उनको गेट पर मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्रों को जूते मोजे पहनकर परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई है। आज पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गई है और आज दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी।

Share This Article