बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है. हर रोज आंकड़े हजार के पार आ रहे हैं वही सूबे में स्वास्थ्य की व्यवस्था भी लचर है . ऐसे में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है
दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से लिखे गए पत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयास में तेजी लाने को कहा है साथ इसके साथ ही महामारी से निपटने की दिशा में समन्वय और समीक्षा को लेकर बिहार के लिए एक बहू विषयक टीम भी तैनात करने का फैसला किया गया ह
केंद्र की चिट्ठी में लिखा गया है कि नए मामलों के कम से कम 80 प्रतिशत संपर्क का पता लगाना और संक्रमण की पुष्टि होने पर 72 घंटे के भीतर आइसोलेशन करना सुनिश्चित किया जाए. इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को यह खबर सामने आई कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय स्पेशल टीम रविवार को बिहार आएगी.