बिहार में भीषण ठंड का कहर, 11 जिलों में कोल्ड डे घोषित, 15 जनवरी तक राहत के आसार नहीं

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क | बिहार के कई जिलों में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ठंड और शीतलहर के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है।

मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में कोल्ड डे घोषित किया है। विभाग के अनुसार, जिस तरह से तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं का दौर जारी है, उसे देखते हुए 15 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना बेहद कम जताया है।

हालांकि पटना में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाओं और कनकनी से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

Share This Article